![]() |
गुमशुदा हुई काजल पुलिस के साथ |
पूर्वांचल/अलीनगर। उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद में अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा निवासी सोमारु चौहान की पुत्री कुमारी काजल 9 वर्ष शनिवार की सुबह 6 बजे अपने घर से भटक गयी।
जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खोजबीन के लिए एस ओ संतोष कुमार सिंह ने टीम गठित कर दिया।
टीम द्वारा लगातार खोजबीन शुरू की गई । जिसके तहत भटकी हुई काजल को थाना क्षेत्र के देवई गांव में पाई गई। जिसका जिला चिकित्सालय पर मेडिकल मुआयना करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सकुशल सौंप दिया।
पुलिस की सक्रियता की भूरी-भूरी प्रशंसा लोगों में सुनने को मिल रही है।