नौगढ़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूर बकाया मजदूरी को लेकर लामबंद होकर प्रदर्शन किए।
![]() |
मनरेगा मजदूरी को ले प्रदर्शन करते मजदूर |
नौगढ़/चंदौली। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी को लेकर गुरुवार को लामबंद हो गए।
पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दो दर्जन की तादाद में पहुंचे महिला पुरुषों ने खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव के समक्ष बकाया मजदूरी को लेकर पत्रक सौंपते हुए फरियाद किया।
आक्रोशित मनरेगा मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत अमृतपुर में लॉकडाउन के दौरान माह मई और जून में गांव के सत्यनारायण खरवार के खेत का समतलीकरण और मिट्टी का कार्य गांव के मजदूरों के साथ किया था लेकिन उनकी मजदूरी खाते में नहीं आयी।
लगभग 50 हजार रुपए से अधिक बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर ग्राम प्रधान लालबरत समेत पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद के यहां दौड़ लगाते रहे और इन लोगों को चार महीने से आश्वासन दिया जा रहा है।
राशन उठाने के लिए पैसा नहीं है, थक हार कर ब्लॉक मुख्यालय का घेराव किया गया है। बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर काफी देर तक मजदूरों ने नारेबाजी भी किया ।
खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने आश्वासन दिया कि मनरेगा के तहत कराए गए समतलीकरण के भुगतान की फाइल की पड़ताल कराएंगे और हर हाल में बकाया मजदूरी का भुगतान होगा।
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में प्रियंका, सोनी ,राधिका ,शांति, राधिका, प्रियंका, सोनी ,सीता, बारमती, राजकुमारी, सुनरी ,जयराम, रामवृक्ष, उर्मिला समेत अन्य मजदूर मौजूद रहे ।
Source: अशोक कुमार जायसवाल