सीआरपीएफ जवानों ने नौगढ़ के जंगलों में सघन कांबिग अभियान चलाया

सीआरपीएफ जवानों ने नौगढ़ के जंगलों में सघन कांबिग अभियान चलाया

 केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के जंगलों में गुरुवार को सघन कांबिग अभियान शुरू किया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। 


नौगढ़/चन्दौली।  सीआरपीएफ 148 बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के जंगलों में गुरुवार को सघन कांबिग अभियान शुरू किया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।

 क्षेत्र के सुखदेवपुर ,पढौती, केसार ,मंगरही जमसोत, शाहपुर, गहिला ,लौवारी कला ,नरकटी, के जंगलों में पशुओं की अड़ारों, जलाशय एवं गुफाओं में जाकर जांच किया। 


इस दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने बस्तियों को सैनिटाइज किया गया। नौगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन को कारगर बनाने के लिए सीआरपीएफ  जवानों के द्वारा गांव-गांव लोगों को जागरूक किया जा रहा है । 

सहायक कमांडेंट इंद्रजीत सिंह राणा ने बताया कि देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सरकार हर वह कदम उठा रही जिससे लोग सुरक्षित रहें,

गांव के लोगों से कहा कि बीमारी से लड़ने हेतु  अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखें और खाना खाने से पहले स्वयं व बच्चों के हाथ अच्छी तरह साबुन से धोएं। इसके बाद ही भोजन करें। 

जिन गांवों में दिहाड़ी मजदूर एवं असहाय निर्धन लोग हैं। राशन का दुकानदार वितरण करने में लापरवाही कर रहा है तो सरकारी नंबरों पर सूचित करें । 

कांबिंग के दौरान उपनिरीक्षक जय किशन राम, उपनिरीक्षक जावेद खान, रंजन सिंह ,अशोक दास, उमाशंकर दुबे, ए के साहू समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे। 

Source:  अशोक कुमार जायसवाल