कुछमन में रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत विक्षत युवक की लाश केशवपुर के आटो चालक की निकली

कुछमन में रेलवे ट्रैक पर मिला क्षत विक्षत युवक की लाश केशवपुर के आटो चालक की निकली

●Chandauli News In Hindi

अलीनगर (चन्दौली): थाना क्षेत्र के कुछमन रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार अल सुबह क्षत-विक्षत हालत में 37 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला था. 

जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया था. जिसकी शिनाख्त गुरुवार को केशवपुर गांव निवासी ऑटो चालक प्रमोद प्रजापति के रूप में हुई.

सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी प्रमोद प्रजापति 37 वर्ष मंगलवार की देर शाम गांव के समीप पटना रेलवे लाइन पाकर शौच के लिए गया था

 इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी बहुत हो गई. बुधवार को सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया. पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस चंदौली में रखवा दिया. 

इधर , जब दो दिन से घर से गायब ऑटो चालक को घर नहीं पहुंचने पर आशंका बस पुलिस चौकी पहुंचकर उसके हुलिया के आधार पर उसकी पहचान प्रमोद प्रजापति के रूप में किया, हालांकि गांव के लोग भी वहां पर शव को देखा लेकिन क्षत-विक्षत हालत में होने के कारण पहचान करने में नाकाम रहे. 

 घटनास्थल से मृतक का डीएल और चाभी भी बरामद हुई. मौत की खबर लगते ही पत्नी मनोरमा देवी व पुत्री रूचि 15 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

 रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ चंदौली