ककरैत गांव में डीसीएम के टायर फटने से घायल युवक

ककरैत गांव में डीसीएम के टायर फटने से घायल युवक

Chandauli News In Hindi


धीना/चन्दौली:
यूपी- बिहार सीमा पर ककरैत कर्मनाशा नदी पुलिया पर रोक के बावजूद बुधवार को बिहार से यूपी में घुस रहे डीसीएम का टायर फट गया. 

इससे सड़क का गिट्टी छिंटककर 28 वर्षीय सुल्तान अली घायल हो गया. आवाज सुनकर ग्रामीणों ने डीसीएम को रोक हंगामा करने लगे. घायल युवक को ककरैत के निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया. 

सूचना पर पुलिस कर्मी ने डीसीएम को थाने ले जाकर कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों को शांत कराया. 

कंदवा थाना क्षेत्र के करौती गांव निवासी शहबुब अली के पुत्र सुल्तान अली सुबह घर से नुआव बिहार साथियों व राजमिस्त्री संग साईकिल से मजदूरी करने जा रहा था. 

तभी बिहार की तरफ से आ रहा डीसीएम बैरिकेडिंग किये लोहे के राड को घक्के मारते निकलना भागना चाहा . लेकिन डीसीएम के टायर में राड का नुकीला हिस्सा घंस कर फट गया. इससे छिंटककर गिट्टी सुल्तान के हाथ व पैर में लगने से घायल हो गया. 

ग्रामीणों व साथियों ने डीसीएम को घेर हो हल्ला मचाने लगे. मौके ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहें. कन्दवा थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के डीसीएम चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए.

इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि कोई बड़ा वाहन पार नही करता है . ड्यूटी पर पुलिस पुलिया से हट कर छाए में रही. इसी में खाली डीसीएम बैरिकेडिंग पार कर भागना चाहा. इससे गिट्टी छिटककर युवक को लग गया  डीसीएम को थाने लाकर कार्रवाई की जा रही है. 

Source: रविन्द्र यादव