यूपी के चंदौली जनपद में चकिया बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि अश्वनी दुबे का 44 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ये किस तरह से एक गरीब बस्ती में ग्रामीणों पर अपना आतंक कायम करने के लिए डंडा चलाते हैं. यह वीडियो दर्शाता है.
बताते हैं कि यह वीडियो एक पंचायत के दौरान विधायक प्रतिनिधि ग्रामीणों को डंडा मारने का काम करते हैं.
यह चन्दौली के चकिया कोतवाली के डोड़ापुर गांव की घटना है. अब देखना यह है की उच्चाधिकारी क्या कार्रवाई कर रहे हैं अथवा उनके पक्ष में खामोशी साध लेते हैं.
वीडियो में एक युवक विधायक प्रतिनिधि सवाल करता है कि,
"तू कैसे हाथ पकडला ह माई क, तू बताव चार लोगन के सामने हाथ पकड़ के हिलाव माई क... सब पहले गवाही कर, महिलाएं कहती हैं कि हां पकड़ल ह....तभी विधायक प्रतिनिधि डंडा चला देते हैं. मार खाने वाला शख्स वीडियो में नहीं दिख रहा है मगर उसी के साथ भगदड़ मच जाती है.
इस 44 सेकंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक प्रतिनिधि एक गरीब बस्ती के बीच हाथ में डंडा लेकर टहल रहे हैं और उनके बचाव के लिए दो लोग कुछ दूरी पर खड़े हैं. जबकि कोई सुरक्षा गार्ड काफी दूरी पर दिख रहा है.
ऐसा सीन अक्सर सिनेमा में अधिक दिखता है. वहां खलनायक अपना आतंक कायम करने के लिए कुछ ऐसा ही सीन करता है. खबर यह है कि इस डंडे के बाद वीडियो वायरल होते ही तेजी से वहां से निकले गए . चर्चा है कि विधायक प्रतिनिधि अपनी सफाई देने के लिए जिला मुख्यालय की ओर रुख किए है. इस संबंध में भाजपा एमएलए शारदा प्रसाद व विधायक प्रतिनिधि से बातचीत की कोशिश की गई मगर बात नहीं हो पायी.
इस बात की चर्चा जोरों पर है कि भाजपा सरकार में एक विधायक के जनप्रतिनिधि ने किस तरह ग्रामीणों के बीच डंडा मारते हुए अपना आतंक कायम करने की कोशिश की है. हालांकि इस वीडियो में विधायक कुछ बोल नहीं रहे हैं.