सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा, देश को गुलाम बनाना चाहती है बीजेपी

सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा, देश को गुलाम बनाना चाहती है बीजेपी

●Purvanchal News In Hindi

सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा देश को गुलाम बनान चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। 


सकलडीहा /चन्दौली:
सोमवार को सपाइयों ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन में सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि भाजपा देश को गुलाम बनान चाहती हैं। इस दौरान उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। 


अंत में मांगों के समर्थन में एसडीएम प्रदीप कुमार को राज्यपाल के नाम से सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि मांग पत्र में दिए गये समस्याओं के गंभीरता से निस्तारण पर गंभीरता नहीं बरता गया तो सपाई पुन: आन्दोलन के लिये सड़क पर उतरेंगे।

आगे सकलडीहा सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने आरोप लगाया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के युवा, किसान, महिलाये, व्यापारी, छात्र सहित नौकरी पेशा के लोग दहशत में है।

 किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध नही हो रहा है। नहर और डे्रनों की साफ सफाई नही होने से हजारों किसान भुखमरी के कगार पर आगये हे। 

लूट, हत्या, अपहरण, महिलाओं के साथ दुष्कर्म बढ़ता जा रहा है। नौकरी करने वालों को संविदा कर्मी बनाने में जुटे है। जनपद में हत्याओं के खुलासा के बजाय अपराधियों को बचाने में जुटी है। 

पुलिस से लोगों का विश्वास कम होने लगा है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका और ब्लॉक प्रमुख संजीव सिंह ने कहा कि तहसील और ग्रामीण स्तर की समस्या को लेकर लोग परेशान है। इसके बाद भी लोगों को न्याय नही मिल पा रहा है। 

गोंड, खरवार जाति के प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग भी उठी

कोरोना काल में कम्यूनिटी किचन के संचालन और सामान खरीदने और के नाम पर भारी घालमेल किया गया है। काम करने वाले मजूदर और दुकानदार पैसे के लिये दर दर भटक रहे है। वक्ताओं ने एसडीएम और तहसीलदार से गोंड खरवार जाति के प्रमाण पत्र निर्गत कराने की मांग उठाया। 

अंत मांगों के समर्थन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम प्रदीप कुमार को सौपा। इस मौके पर सीओ भवनेश चिकारा, कोतवाल वंदना सिंह, सतेन्द्र यादव, रविन्द्र प्रताप सिंह, जिपंस अनिल यादव, चाखन यादव, हाजी जोखू सिद्दीकी,राम उजागिर गोंड, लक्ष्मण पासवान, बनारसी मौर्या, रमेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे। 

Source: रविन्द्र यादव/Vishal Patel