मुख्यमंत्री ने कहा-अधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा-अधिकारी जनसमस्याओं को गंभीरता से सुनें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

●Purvanchal News In Chandauli

यूपी सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणासी मण्डल की समीक्षा बैठक में चन्दौली की जानी स्थिति

बैठक के दौरान विधायक साधना सिंह एवं सुशील सिंह द्वारा गंगा किनारे ग्रामों में कटान की समस्या के विषय में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया

परियोजनाओं में इस्टीमेट रिवाइस की नौबत नहीं आनी चाहिए, समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में कार्य पूर्ण किया जाए 

सीएम ने कहा- किसी भी निर्माणाधीन परियोजना में हीला-हवाली एवं लापरवाही पड़ेगी भारी

 

  उत्तर प्रदेश/ चन्दौली: मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में निर्माण संबंन्धी विकास कार्यो एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी मण्डल के जनपदों की समीक्षा बैठक की गई। 

कहा-अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता से सुनें, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

परियोजनाओं में इस्टीमेट रिवाइस की नौबत नहीं आनी चाहिए, समय सीमा के अंतर्गत हर हाल में कार्य पूर्ण होने चाहिए. 

 चंदौली की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने रू. 10 से 50 करोड़ के मध्य लागत की परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, घर-घर नल योजना, सांसद एवं विधायक निधि, मनरेगा, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, खाद की उपलब्धता, आकांक्षात्मक जनपद (नीति आयोग) की प्रगति तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गए कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराया जाय ताकि आमजन को इसका समुचित लाभ मिले।

 उन्होनें कहा कि विकास कार्यो के लिये धन की कोई कमी नही है। आवश्यकता है इसमें तीव्र गति से कार्य किया जाए। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।

 जनपद चंदौली में निर्माणाधीन लेबल-2 के ट्रामा सेंटर के प्रस्ताव को निस्तारण कराते हुए अविलम्ब कार्य कराना सुनिश्चित करें। कोविड-19 संक्रमण से हर हाल में बचना है जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती  तब तक लापरवाही नहीं बरतना है। बेहतर सर्विलेंस कराना सुनिश्चित किया जाए।

 बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को त्वरित गति से ठीक कराए। हर स्तर पर कार्यों की जवाबदेही सुनिश्चित हो।  सामुदायिक शौचालय एवं ग्राम सचिवालयों के निर्माण में सभी बाधाओं को दूर करते हुए तत्काल अपेक्षित प्रगति लाई जाए। 

उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर भंडारण क्षमता को विकसित करने की आवश्यकता है। थाना दिवस एवं संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। 

जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करें व जनहित से जुड़े प्रस्तावों को शामिल करें।  जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय एवं संवाद स्थापित कर पारदर्शी तरीके से विकास कार्यो में तेजी से प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में चल रहे विकास कार्यों का मुख्यमंत्री द्वारा फीडबैक लिया गया। 

डीएम नवनीत सिंह चहल ने जनपद में गतिमान परियोजनाओं का विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री के समक्ष रखा:  रू. 10 से 50 करोड़ के मध्य लागत की कुल 08 बड़ी परियोजनायें गतिमान है। जिसमें 02 परियोजनाओं की 85 प्रतिशत से अधिक है,  01 परियोजना की प्रगति 75 प्रतिशत से अधिक है। शेष परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से कराते हुए माह सितम्बर, 2020 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। 

1.स्वीकृत लागत 20.16 से बनने वाली निर्माणाधीन परियोजना महामाया पालीटेक्निक धानापुर का कार्य 92प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । 

उ0 प्र0 राज0 निर्माण निगम, लि0 द्वारा 19.98 रू. की लागत से निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट के अनावासीय भवन का निर्माण 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

33.47 करोड़ की लागत से सैयदराजा-चन्दौली मझवार सेक्शन पर निर्माणाधीन रेल सम्पार संख्या 76 ए पर 77 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

राजकीय पालिटेक्निक, चकिया का निर्माण कार्य स्वीकृत लागत 10 करोड़ के सापेक्ष 42 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। 

राजकीय महिला महाविद्यालय, सैयदराजा का स्वीकृत लागत 11.71 करोड़ के सापेक्ष 38 प्रतिशत कार्य कराया जा चुका है।

पाइप पेयजल योजना फेज-1 शिरोपरी जलाशय, नलकूप, पाइप लाइन आदि के लिए 17. 42 करोड़ के सापेक्ष 30% कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नगर पालिका परिषद पं0दी0द0उ0 नगर पुर्नगठन पेयजल योजना फेज-2 के लिये स्वीकृत 18.32 के सापेक्ष तेजी से कार्य कराया जा रहा है।  

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2449 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 2370 आवास पूर्ण हो चुके हैं। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 6982 के सापेक्ष 2395 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है । शेष पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है।  

जनपद में 2019-20 के 17 सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य कराया जा चुका है। 2019-20 में 34 सड़कों के मरम्मत/नवीनीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्ष 2020- 21 में स्वीकृत 17 सड़कों के मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। 

जनपद में यूरिया, डीएपी  इत्यादि उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। यूरिया खाद की कही कोई कमी नहीं है वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। कृषक भाइयों के लिए जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

घर-घर नल से जल योजना की प्रगति का विवरण देते हुये जिलाधिकारी ने बताया कि 59 निर्माणाधीन पेयजल योजना के सापेक्ष अब तक 47232 जल संयोजन निर्गत किये जा चुके है। 

महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य 33.25 लाख मानव दिवस के सापेक्ष अब तक 117.8 प्रतिशत लोगों को मनरेगा योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। 

जनपद में कुल 13 हजार दो सौ उन्नीस प्रवासी श्रमिकों के सापेक्ष 12 हजार 435 श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। 

कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह में 9289.91 माह के लक्ष्य के सापेक्ष 7836.30 लाख की क्रमिक उपलब्धि प्राप्त कर लिया गया है। 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति का विवरण देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 729 सामुदायिक शौचालयो के सापेक्ष 39 शौचालयों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 635 शौचालयों पर  युद्धस्तर से कार्य चल रहा है। जनपद में 287212 के सापेक्ष समस्त शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत कुल 04 नगरिक निकायों के सभी 65 वार्ड ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। 

जनपद में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए एल-1, एल-1 अटैच फैसिलिटी में 1050 बेड एवं एल-2, फैसिलिटी में 60 बेड उपलब्ध हैं साथ ही आइसोलेसन वार्ड में 10 बेड बनाये गए हैं।  जनपद में अभी तक कोविड के शेष 2859 केश पॉजिटिव पाये गए हैं। शत प्रतिशत धनात्मक व्यक्तियों की कांटेक्ट टेस्टिंग कर लिया गया है। इसी प्रकार सर्विलांस टीमों द्वारा अबतक 2359934 व्यक्तियों का सर्विलेंस कर लिया गया है। जनपद में आरटीपीसीआर एंटीजन एवं ट्रू नाथ द्वारा अबतक  67205 व्यक्तियों की सेम्पलिंग की जा चुकी है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीजो के ठीक होने की 95.74 प्रतिशत है। 

नीति आयोग के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत जनपद में प्रभावी ढंग से कार्य कराये जाने के फलस्वरूप देश के महत्वाकांक्षी जनपदों में जनपद को फरवरी, 2019 में द्वितीय स्थान व पुनः दिसंबर 2019 में डेल्टा रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर पांच-पाँच करोड़ रुपये का अंटाइड फंड प्राप्त हुआ। अभिनव प्रयोग के तहत जनपद में काला चावल के उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुना करने के प्रोजेक्ट पर देश के 12 जनपदों में जनपद चंदौली को चयनित किया गया है जो जनपद के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 

सांसद निधि के तहत 16वी लोकसभा में पच्चीस करोड़ रुपये की लागत से कुल स्वीकृत 373 परियोजनाओं के सापेक्ष 369 पूर्ण कर ली गई है। विधायक निधि के अंतर्गत वर्ष 2019-20 में जनपद में 132 स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष 806.47 लाख धनराशि का व्यय कर 52 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,  मा. विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायिका श्रीमती साधना सिंह, मा. विधायक शारदा प्रसाद, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

(Source:भूपेन्द्र कुमार/रविन्द्र यादव)