●Chandauli News In Hindi
चकिया(चंदौली): मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन साप्ताहिक सेवा के तहत गरीबों के बीच चश्मा वितरण किया.
इस मौके पर श्री सिंह ने कर्मठ ईमानदार देश के लिए सेवा देने वाले गरीबों के हितैषी विश्व पटल पर भारत का नाम ऊंचा करने वाले श्री मोदी जी के 17 सितंबर के जन्मदिन के उपलक्ष में सप्ताहिक सेवा अन्तर्गत एक सौ से अधिक लोगों को चश्मा उपलब्ध कराया गया और बकाये लोगों को उनके घर-घर कार्यकर्ता चश्मा पहुंचाने जाएंगे.
इस अवसर पर चंदौली के महामंत्री उमाशंकर ने कहा कि भाजपा हमेशा गरीबों असहायों की सरकार रही है. भाजपा गरीबों के साथ चलती है और गरीबों की बात करती है.भाजपा देश को एक नया मुकाम दिया है.
इस मौके पर चश्मा पाने वाले राधिका देवी, मीरा देवी, दुर्गा देवी, मनसा देवी, रामसूरत यादव, विक्रम, प्रभावती देवी, चंद्रकला आदि लोगों को चश्मा भेंट किया गया.
इस चश्मा वितरण कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रदीप मौर्या, चकिया दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष डॉ कुंदन, चकिया उत्तरी के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, डॉक्टर शंभू ओमप्रकाश,आईटी विभाग से रामबाबू जायसवाल समेत भाजपा के कई लोग मौजूद रहे.
Source:भूपेन्द्र कुमार