दुर्गावती में बाइक के डिग्गी से 2 लाख 74 हजार की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

दुर्गावती में बाइक के डिग्गी से 2 लाख 74 हजार की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

 ●Bihar News In Hindi


दुर्गावती(कैमूर ): स्थानीय क्षेत्र के चैनपुर पथ पर चोगड़ा गांव के सामने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल की डिग्गी को खोलकर उसमें रखे गए ढाई लाख रुपए को कोई चुराकर फरार हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार पता चलता है कि नितेश कुमार इलाहाबाद बैंक शाखा दुर्गावती का सीएसपी कर्मी है. यह मंगलवार को इलाहाबाद बैंक शाखा दुर्गावती से 2 लाख 74 हजार रूपए की निकासी कर बाइक के डिग्गी में रख जा रहा था.

 इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिन्हा ने बताया कि क्षेत्र के ही मचखिया गांव निवासी नितेश कुमार मेरे शाखा का बैंक मित्र हैं, जो मनिहारी बाजार में सीएसपी संचालक के रूप में में कार्यरत हैं. 

यह 2 लाख 74 हजार रुपये की बैंक से निकासी करके मनिहारी के लिए जा रहा था. जिसमें 24 हजार रूपए किसी को दे दिया था. ढाई लाख रुपए मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था. 

चोगड़ा पथ के किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर किसी काम से दुकान में गया था कि उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी को खोलकर ढाई लाख रुपए किसी ने ले भागा.

 इस घटना की जानकारी नितेश द्वारा दिया गया कि चोगड़ा पथ पर मोटरसाइकिल खड़ी करके हार्डवेयर की दुकान पर अपने मकान के गेट का बयाना देने के लिए बगल में ही मिस्त्री की दुकान पर गया था, चंद मिनटों बाद उसके डिक्की को खोलकर उसमें रखे गए ढाई लाख रुपए लेकर अज्ञात लोग फरार हो गए.

 यह भी बताया जाता है कि जिस जगह इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है वहीं बगल में एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था. जिसमें दो अपराधी डिग्गी को तोड़कर पैसे लेकर मोटरसाइकिल से भागते हुए हल्का- हल्का नजर आ रहे हैं. घटना मंगलवार के दिन के लगभग 2:00 बजे की बताई जाती है..

 इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल को मंगवाया लिया ‌गया है. मोटरसाइकिल की डिग्गी टूटा नहीं है. प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि किसी ने मोटरसाइकिल की डिक्की से पैसे की चोरी कर ली हैं, मामला संदिग्ध लग रहा है जांच पड़ताल की जा रही है. 

Source:संजय मल्होत्रा