![]() |
आक्रोश व्यक्त करते मजदूर |
तीन चार महीने के बाद भी भुगतान न मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के पास की बस्ती में जमा हुए नाराज मनरेगा मजदूरों ने पंचायत विभाग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।
मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सेवक की मिलीभगत से जानबूझकर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है । वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।
लॉकडाउन में मनरेगा योजना से काम तो कराया गया लेकिन मजदूरी का पैसा खाते में नहीं भेजा जा रहा है जिन लोगों ने काम नहीं किया है उनके खाते में पैसा आ रहा है।
हम लोगों ने प्रधान की प्रतिनिधि मणिकार्णिका से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । मनरेगा योजना से बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए तहसील नौगढ़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी देते हुए एक घंटे के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन स्वयं खत्म कर दिया ।
प्रदर्शन करने वालों में दयाराम, रामजी राजकुमार, राजमणि, निर्मल, पप्पू,बाबूलाल, हरिशंकर , उर्मिला ,रामनिवास, चिंता धरमशिला, बुल्लू समेत अन्य मजदूर मौजूद रहे।