नौगढ़: मनरेगा मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों का प्रदर्शन

नौगढ़: मनरेगा मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों का प्रदर्शन

 मनरेगा में फर्जीवाड़ा व एक साल से मजदूरी न मिलने से नाराज सेमरिया गांव के मनरेगा मजदूर पंचायत विभाग के विरोध में प्रदर्शन किये।
आक्रोश व्यक्त करते मजदूर
●Purvanchal News Print
●Edited By-Ashok kumar Jaisawal
नौगढ़ /चन्दौली। जनपद में मनरेगा में फर्जीवाड़ा व एक साल तक मजदूरी न मिलने का आक्रोश सामने आने लगा है। नाराज मनरेगा मजदूर पंचायत विभाग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किये।
ग्राम पंचायत जयमोहनी पोस्ता के ग्राम प्रधान द्वारा सेमरिया में मिट्टी का कार्य और खुथहढ़ में पोखरा खुदाई का कार्य कराया गया। आरोप है कि सभी मजदूरों की हाजिरी मेठ नारायण के द्वारा भरा गया और रोजगार सेवक के द्वारा बड़े पन्ने पर अंगूठा निशान भी लगवाया गया।

 तीन चार महीने के बाद भी भुगतान न मिलने पर प्राथमिक विद्यालय के पास की बस्ती में जमा हुए नाराज मनरेगा मजदूरों ने पंचायत विभाग के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया।

 मजदूरों का आरोप है कि रोजगार सेवक की मिलीभगत से जानबूझकर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है । वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। 

लॉकडाउन में मनरेगा योजना से काम तो कराया गया लेकिन मजदूरी का पैसा खाते में नहीं भेजा जा रहा है जिन लोगों ने काम नहीं किया है उनके खाते में पैसा आ रहा है। 

हम लोगों ने प्रधान की प्रतिनिधि मणिकार्णिका से भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । मनरेगा योजना से बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए तहसील नौगढ़ में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी देते हुए एक घंटे के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन स्वयं खत्म कर दिया ।

प्रदर्शन करने वालों में दयाराम, रामजी राजकुमार, राजमणि, निर्मल, पप्पू,बाबूलाल, हरिशंकर , उर्मिला ,रामनिवास, चिंता धरमशिला, बुल्लू समेत अन्य मजदूर मौजूद रहे।