शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर महान क्रांतिकारी व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह को जयंती पर याद किया गया।
![]() |
सरदार भगत सिंह की जयंती मनाते कांग्रेसी |
●Purvanchal News Print
●Edited By:Vishal Patel
डीडीयू नगर/ चन्दौली। शहर कांग्रेस कमेटी के कालीमहाल स्थित पार्टी कार्यालय पर सोमवार को महान क्रांतिकारी व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह का जयंती पर धूमधाम से मना।
इस दौरान उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किए। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता सहित अन्य ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से दयाराम पटेल, आनंद शुक्ला , बृजेश गुप्ता , नंदगोपाल सिंह , विजय कुमार गुप्ता ,नेहाल अख़्तर बाबू , नवीन पांडेय ,कमरुल बारी , संजय मिश्रा , फ़ैयाज़ अंसारी , अब्दुल खालिक , नंदलाल गुप्ता ,अनवर सादात , तारिक अब्बास , संदीप कुमार गौतम ,राकेश चौहान ,ख़ुर्शीद आलम ,मनीष गुप्ता, शैलेंद्र कुमार आदि लोग थे।