युवाओं के प्रतिभा को दबने नहीं दूंगा: इमरान खान

युवाओं के प्रतिभा को दबने नहीं दूंगा: इमरान खान

●Bihar News In Hindi

बिहार/दुर्गावती(कैमूर): गांव ही नहीं पूरे देश में युवाओं के दबी प्रतिभा को निखारने के लिए गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उनकी उभरती प्रतिभा को कभी नहीं दबने दिया जाएगा.





खेलकूद,साहित्य, भाषण, सिंगिंग में रुचि रखने वाले युवा हुनरमंद लोगों की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा. उनका सहयोग कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा है.

 दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के करारी गांव निवासी समाजसेवी इमरान खान ने कहा कि ग्रामीण इलाके के बच्चे जो काफी प्रतिभाशाली होते हैं और उनकी प्रतिभा आर्थिक स्थिति के कारण दब जाती है. उसे दबने नहीं दूंगा.

 कैमूर जिला के दुर्गावती प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में युवाओं का साथ दिया जाएगा और उनके दबे प्रतिभा को निखारने का कार्य गांव स्तर पर चलाया जा रहा है. 

ताकि एक भी गांव के युवा छूटने ना पाए और सभी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और अपने प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते है.

 प्रतिभावान बच्चों को दिल्ली जैसे शहर में बड़े प्लेटफार्म पर प्रतिभा दिखाने का मौका दिलाया जाएगा और उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाया जाएगा गांव में जो बच्चे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाएंगे, उनको विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. 

बाकी हिस्सा लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा. गांव स्तर के विजेता टीम को प्रखंड में अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा प्रखंड के विजेता को जिला स्तर पर मौका मिलेगा.

 जिला के विजेता को राज्य स्तर पर मौका मिलेगा और राज्य स्तर के विजेता को देश स्तर पर जीत हासिल कराया जाएगा. 

और उन्हें दिल्ली के बड़े मंच पर सम्मानित भी किया जाए. जिससे वह अपने गांव शहर एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकेंगे और अपनी प्रतिभा को देश के सामने रख सकेंगे.

source:  sanjay malhotra

Tags