●Uttar Pradesh News In Hindi
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कासगंज जनपद के सिरोही इलाके में शुक्रवार की सुबह दो कारों की भिड़ंत होने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौके पर मौत हो गई और पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बरेली-आगरा हाईवे मार्ग पर नगरिया के पास सुबह करीब 7:00 बजे दो कारों की आपस में आमने सामने भिड़ंत उस समय हुई जब वह तेज रफ्तार से चल रही थी.
दोनों कार बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट डिजायर के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद इस मार्ग पर चलने वाले इकट्ठा हो गए और कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
इस दुर्घटना में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि बीएमडब्ल्यू सवार 3 लोगों के घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.