चन्दौली: एक दूजे के प्रेम बंधन में बंधे प्रेमी-प्रेमिका, थाना परिसर में रचाई शादी सबने दिया आशीर्वाद

चन्दौली: एक दूजे के प्रेम बंधन में बंधे प्रेमी-प्रेमिका, थाना परिसर में रचाई शादी सबने दिया आशीर्वाद

●Chandauli News In Hindi

"जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही, दिन सवार जायेंगे तुम मिलो तो सही, रास्ते में खड़े दो अधूरे सपना बनकर एक दिन घर जाएंगे तुम मिलो तो सही" कुमार विश्वास के  कविता की यह लाइन यहाँ सटीक बैठती है.


शहाबगंज(चंदौली)। "जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही, दिन सवार जायेंगे तुम मिलो तो सही, रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन एक घर जाएंगे तुम मिलो तो सही" कुमार विश्वास के  कविता की यह लाइन यहाँ सटीक बैठती है.

यह ताजा मामला स्थानीय थाना परिसर में देखने को मिला जहा राममाड़ो गांव की रहने वाली रीतू ने डायल 112 को फोन कर अपनी समस्या बताई तब पुलिस ने कालर की समस्या को सुन कर थाना बुलाया गया।

 जहाँ लड़की के पिता भाई सहित रिश्तेदार भी पहुचे और शहाबगंज प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय से लड़की के द्वारा बताया गया कि पिछले कई साल से बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा निवासी चंदन पाठक नामक लड़के से प्रेम करती हूं व लड़का भी मुझसे प्रेम करता है और मैं उसी से शादि करना चाहती हूं।

लड़की की बातों को सुनकर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने लड़की के द्वारा मुहैया कराए गए मोबाइल नंबर से लड़का चंदन पाठक व उसने पिता कपिलदेव पाठक से बात करके थाने बुलाया गया। 

थाने में लड़की और लड़का पक्ष जैसे ही थाने पहुंचा दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ थाना स्थित मंदिर में जाकर राजी खुशी से  विवाह के मधुर बंधन में बांध गए। 

एक दूसरे को माला पहनाकर व सिंदूर दान करके माता-पिता के आशीर्वाद के साथ एक दूजे के हो गए।

 इस मौके पर लड़की के पिता रविंद्र नाथ तिवारी उर्फ (मुन्ना ) लड़की के भाई मौसा चाचा तथा लड़के के पक्ष से पिता कपिलदेव पाठक लड़के की  मां लड़के की बहन भाभी व भाई सहित तमाम रिश्तेदार मौजूद रहे। सभी ने वर बधू को आशीर्वाद दिया. 

Source: भूपेंद्र कुमार