जौनपुर में रासायनिक पानी के वजह से डेंजर जोन में पहुंच गए तीन ब्लॉक, लोगों में दहशत बढ़ी

●Purvanchal News In Hindi

जौनपुर जनपद में रासायनिक पानी की वजह से तीन ब्लॉक डेंजर जोन में पहुंच गए हैं. इस खबर के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं और वहीं लोगों के जीवन के लिए खतरा बढ़ गया है.

सांकेतिक तस्वीर, फोटो

पूर्वांचल/ जौनपुर: यूपी में पूर्वांचल के जौनपुर जनपद में रासायनिक पानी की वजह से तीन ब्लॉक डेंजर जोन में पहुंच गए हैं. इस खबर के बाद प्रशासन के होश उड़ गए हैं और वहीं लोगों के जीवन के लिए खतरा बढ़ गया है.

 जानकारी के मुताबिक जनपद में फैक्ट्रियों से निकलने वाले रासायनिक पानी और खेतों में तय मात्रा से अधिक उर्वरक के उपयोग के कारण भूगर्भ जहरीला होने लगा है 

 आलम यह है कि जनपद के तीन ब्लॉक डेंजर जोन में तब्दील हो चुके हैं। 

 जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय कुमार गुप्ता की मानें तो कालीन नगरी भदोही से सटे जौनपुर के ब्लॉक रामनगर, रामपुर व  बरसठी में भूगर्भ स्थल जहरीला हो गया है । 

यह भूगर्भ जल की जांच के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है। खबर के मुताबिक पाताल व पीसी पंपों से निकलने वाले प्रदूषित पानी की जांच में इसे जहरीला बताया है। 

बावजूद अभी तक इस संबंध इस समस्या के मद्देनजर कोई स्पष्ट कार्य योजना नहीं बनी है। रही है, क्षेत्र के लोग भारी दहशत में हो गए हैं।