●Purvanchal News In Hindi
उत्तर प्रदेश एंबुलेंस 108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर द्वारा ड्राइवरों से कमीशन मांगने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसा न करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
![]() |
डीएम ऑफिस सोनभद्र में स्टोनो बाबू को ज्ञापन सौंपते, फोटो |
पूर्वांचल/सोनभद्र: उत्तर प्रदेश एंबुलेंस 108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर द्वारा ड्राइवरों से कमीशन मांगने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसा न करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मामले में चालकों की छुट्टी आदि में परेशान करने से लेकर उन्हें हटाने की धमकी दी जाती है।
यह मामला है उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद का है। जहां डीएम ऑफिस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि एंबुलेंस 108 व 102 एएलएस प्रोग्राम मैनेजर अभिजीत सिंह हर काम में ड्राइवरों से सुविधा शुल्क की मांग करते हैं। चालकों को कन्वेंस चार्ज का भुगतान भी नहीं किया जाता है। चालक कर्मचारी संघ का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान एम्बुलेंस 108 व 102 के ड्राइवर काफी संवेदनशील होकर पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी को पूरा किया और आज भी कर रहे हैं मगर कतिपय अधिकारियों की भ्रष्ट सोच की वजह से उन्हें हड़ताल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ज्ञातव्य हो कि यूपी में एम्बुलेंस 108 और 102 चालकों से सुविधा शुल्क के मामले में इसके पूर्व भी आ चुकी है. उस समय चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। एक बार फिर सोनभद्र जनपद में वसूली के लिए प्रताड़ित करने के मामले ने जोर पकड़ लिया है। सोनभद्र में प्रार्थना पत्र देकर चालकों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है।