बसगांवा को हराकर चहनियां ने ट्राफी पर किया कब्जा

बसगांवा को हराकर चहनियां ने ट्राफी पर किया कब्जा

Chandauli News In Hindi


धीना/चंदौली:
राज स्पोर्टिंग क्लब बसगांवा के तत्वावधान में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार की देर शाम सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बसगांवा की टीम को हराकर चहनियां ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. 

मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया.

कबड्डी प्रतियोगिता में लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया था. सेमी फाइनल चहनियां से देउवापुर व बसगांवा से देउवापुर के बीच खेला गया.

फाइनल मैच में 14 मिनट में 21-13 अंक बनाकर बसगांवा की टीम को हराकर चहनियां की टीम ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. मैन आफ दी सीरीज राहुल यादव को दिया गया.

मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि टीम भावना से खेला गया खेल हमेशा जीत की ओर अग्रसर करता है.

हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए. हार की कमियों को खोजकर दुगने जोश से जीत की ओर अग्रसर होना ही जिंदगी है.

इस मौके पर प्रधान अखिलेश सिंह,अशोक पाल, दीपक राय, सुधीर यादव, कोमल गौंड, टप्पू सिंह,छोटक सिंह, सुधीर कुमार निर्मम, पवन कुमार,पीयूष उपाध्याय आदि रहे.

Source:रविन्द्र यादव