चन्दौली: रहस्यमय बीमारी के चपेट में हैं नौगढ़ के पशु, चिकित्सक भी लाचार

चन्दौली: रहस्यमय बीमारी के चपेट में हैं नौगढ़ के पशु, चिकित्सक भी लाचार

Chandauli News In Hindi


                                  नौगढ़ / चंदौली:
 स्थानीय गौवंशों के शरीर में एक गंभीर रहस्यमय बीमारी  फैली हुई है. जिसके चलते विभिन्न गांवों में सैकड़ों पशु मरणासन्न स्थिति में आ चुके हैं.

कोरोना की तरह इस बीमारी का भी कोई वैक्सीन नहीं है. त्वचा की इस बीमारी का पशु डॉक्टर अन्य दूसरी दवा इंजेक्शन देकर इलाज कर रहे हैं. 

पशु चिकित्साधिकारी  राकेश गौतम के मुताबिक अधिकारियों को जानकारी दी गई है. पशुपालकों ने बताया कि गोवंशो को बीमारी के चलते त्वचा में गांठ बन गई है, जो धीरे धीरे फुटकर घाव बनता जा रहा है. मवेशी कमजोर होकर चलने फिरने में असमर्थ हो गए हैं. 

चिकित्सकों के अनुसार यह एक नई संक्रामक बीमारी है जो वायरस जनित है. स्थानीय स्तर पर इससे बचाव के लिए कोई टीका, दवा उपलब्ध नहीं है .

गोवंशो में  तेजी से फैल रही बीमारी से अभी तक किसी मवेशी की मौत नहीं हुई है लेकिन संक्रमण बढ़ने से पशुपालक काफी परेशान है. नौगढ़ क्षेत्र में इन दिनों गोवंशो के शरीर में गांठ हो जाने से पशुपालक परेशान हैं. 

पशुपालकों ने बताया कि यदि समय रहते उपचार नहीं किया गया तो यह गांठे फट जाएंगी और पशुओं की तकलीफ बढ़ेगी.

 पशु चिकित्सक केवल एंटीबायोटिक दवा देकर गायों का उपचार कर रहे हैं तथा संक्रमण न फैले इसलिए स्वस्थ पशुओं से अलग रखने की हिदायत दे रहे हैं.

 पशु चिकित्सक राकेश ने बताया कि पशुपालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि संक्रमित पशु खुजली होने पर अपनी गाठो को रगड़े नहीं, ऐसा करने से गांठे फट सकती है.

 source: अशोक कुमार जायसवाल