अहिर रेजिमेंट के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे यदुवंशी छात्र नौजवान

अहिर रेजिमेंट के आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएंगे यदुवंशी छात्र नौजवान

 ●Bihar News In Hindi


  अहिर रेजिमेंट के युवा नौजवान, फ़ोटो-pnp


                                                            बिहार / दुर्गावती (कैमूर): थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्मनाशा बाजार में अहीर रेजिमेंट की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता यदुवंशी महासभा कैमूर छात्र जिला अध्यक्ष शिवालाल यादव ने किया.

 बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अहिर रेजीमेंट हमारा है. इस  रेजिमेंट के आंदोलन को जन- जन तक पहुंचाने के लिए यदुवंशी छात्र नौजवानों को संगठित होकर काम करेंगे.

 इसे पंचायत से लेकर जिला तक संगठन को मजबूती दिलाने के लिए कमर कस के खड़ा हो चुके हैं. बैठक का संचालन दुर्गावती प्रखंड उपाध्यक्ष आमोद यादव ने किया.

 

कैडर क्लास चलाएगा अहिर रेजिमेंट, ग्राम पंचायतों में मजबूती पर बल

बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष व अधिवक्ता मदन मोहन यादव और बिहार प्रदेश प्रभारी रासबिहारी मंडल ने कैमूर जिला के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हैं कहा कि कैमूर जिला के प्रत्येक पंचायत में पहुंच कर छात्र नौजवानों को अति शीघ्र प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए.

 साथ ही कैडर क्लास कराया जाए ताकि अहिर रेजिमेंट को जमीनी स्तर पर मजबूती मिल सके. ताकि यह समाज अपने हक अधिकार की लड़ाई को लड़ सके. 

अगर यदुवंशी समाज के लोग एकजुट होकर संगठन में मजबूती नहीं दिलाते हैं तो अपने हक अधिकार से वंचित रह जाएंगे.

क्यूंकि ऐसा लगता है कि समाजवाद खत्म होने के कगार पर पहुंच जाएगा. जिसको देखते हुए अहीर रेजिमेंट संगठन बनाया गया है. ताकि वक्त जरूरत पड़ने पर अपने हक अधिकार को लेकर महा आंदोलन किया जा सकता है.

Report By: Sanjay Malhotra