●Uttar Pradesh News In Hindi
पूर्वांचल/ वाराणसी: परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं.उनके फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद वे एपेक्स हास्पिटल में भर्ती कराए गए जहां उनकी तबीयत स्थिर है. मगर अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराज जी से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. पीएम ने उनको प्रणाम किया, और साथ ही अपना ध्यान भी रखने को कहा. यह भी बताया कि कोरोना के केस में सातवें और आठवें दिन थोड़ी तकलीफ बढ़ती है. इसलिए अपना ध्यान रखें.
● पीएम: बोलते हैं, स्वामी जी प्रणाम.
स्वामी अड़गड़ानंद जी कहते हैं: शुभ आशीर्वाद. बहुत मुसीबत झेल रहे हैं, आप लेकिन बेफिक्र रहिए,सब अच्छा होगा.
●पीएम: सब आप लोगों का आशीर्वाद है. सब अच्छा ही होना है. आप का स्वास्थ कैसा है अब.
स्वामी जी: हमारा थोड़ा गड़बड़ है.
●पीएम: अभी कितने दिन हो गए आपका, कोरोना का.
स्वामी जी: तीन दिन हो गए.
●पीएम: अभी तकलीफ में क्या होता है.
स्वामी जी: अब ठीक है, शरीर में दर्द है.
●पीएम: ऑक्सीजन का लेबल क्या है.
स्वामी जी: 95 से 96.
●पीएम: देखिए अभी तो यह शुरुआत है. जब सात, आठ, नौ और दस दिन होते हैं तो जरा तकलीफ ज्यादा होती है.
स्वामी जी: अच्छा.
●पीएम: बिल्कुल आप संभालिए और मैं भी डाक्टरों को बताकर रखता हूं.
स्वामी जी- ओम..ओम..ओम
●पीएम: बस इतने के लिए ही मैंने फोन किया था, प्रणाम.
रिपोर्ट: भूपेंद्र कुमार