वन कर्मियों पर लूटपाट का आरोप, चकरघट्टा थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर, पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई

वन कर्मियों पर लूटपाट का आरोप, चकरघट्टा थाने में तीन लोगों के खिलाफ तहरीर, पुलिस जांच के बाद करेगी कार्रवाई

 Chandauli News In Hindi

 


नौगढ़ /चन्दौली: थाना अंतर्गत ब्रह्मनाल के पास वन भूमि में बसे लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाया है कि 20- 25 की संख्या में घर घुस आए और मारपीट कर तोड़फोड़ करके लूटपाट भी किए.

 लालतापुर गांव के बबुन्दर पुत्र जानकी ने अपने विकलांग पुत्री के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को बस्ती के लोगों के साथ पहुंचकर चकरघट्टा थाने में तीन वनकर्मियों के खिलाफ तहरीर दिया है.

 थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के प्रार्थना पत्र की जांच के बाद  कराई जाएगी. 

थाने में दिए गए तहरीर में बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि 17 सितंबर को वन विभाग के वन दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक प्रसिद्ध सिंह और शिवपाल दो दर्जन वाचरों के साथ घर में घुस आए और बिना किसी सूचना के तोड़फोड़ किया.

 एक विकलांग लड़की को जातिसूचक गालियां भी दिया है. आज थाने पहुंचे. बस्ती के रामचंदर बजरंग ,राजेंद्र ,चिरंजीव ,विश्वनाथ मुंशी ,बुधनी ,आशा ,संगीता, फुलकुमारी ने अपनी व्यथा बतायी. इन पीड़ितों की समस्याओं को थानाध्यक्ष ने गौर से सुना और कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है. 

इस मामले में क्षेत्राधिकारी इमरान खान ने बताया कि डीएफओ रामनगर के निर्देश पर हटाए गए अतिक्रमण के दौरान किसी भी महिला और पुरुष के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है.

 Source: अशोक कुमार जायसवाल