छह सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर, एक सप्ताह बाद भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली ने सुधि

छह सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरना पर, एक सप्ताह बाद भी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली ने सुधि

Chandauli News In Hindi.


चकिया/ शिकारगंज:
जनपद के चकिया तहसील अन्तर्गत शिकारगंज क्षेत्र में ग्राम सभा बलिया के अंतर्गत गढ़वा में ग्रामीण छह सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.

शुक्रवार को आठवां दिन था ,अब तक वहां पर ना कोई जनप्रतिनिधि एवं साथ ही कोई अधिकारी भी नहीं पहुंच सके. उनका छह सूत्रीय मांग सिर्फ यह है कि गढ़वा को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए. किस्मती देवी को प्रधानमंत्री आवास का पूरा पैसा दिया जाए, जो कि अब तक मात्र एक किस्त ही मिला हुआ है.


गढ़वा गांव के दबंगों ने सिंचाई के लिए नाली था उसे काटकर अपने खेत में मिला दिया गया. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है .

धान सूखने के कगार पर हो गया है. इसी गांव के किसानों के ऊपर फर्जी107 /116 का मुकदमा किया गया है. इसे वापस लिया जाए. यहां के 100 मजदूर से ऊपर सन 2011 -12 का मनरेगा के कार्य  किये मगर अभी तक मजदूरी नहीं मिल पाया है.

 उसका भुगतान किया जाए. धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि अधिकारियों के यहां के एवं तहसील में बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अब तक  कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई. 

इसके लिए  गढ़वा गांव के किसान एवं मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं, जो कि आज आठ रोज हो गया, मगर कोई भी अधिकारी एवं  जनप्रतिनिधि सुधि लेने तक नहीं पहुंचा.

 धरने पर बैठे रमेश चौहान, किस्मती देवी, बदामा देवी, लल्लन देवी, अर्चना देवी ममता, सुनीता चौहान, नंदिनी सुधा, ज्ञानमती देवी, पूजा विश्वकर्मा दर्जनों महिलाएं शामिल रही.