नीतीश राज में जल-नल योजना पूरी तरह फेल, गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश

नीतीश राज में जल-नल योजना पूरी तरह फेल, गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश

बिहार में नीतीश राज में कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छाओ पंचायत दलित बस्ती में नल जल योजना कागजों में पूरा है। अब लोग गंदा पानी पी रहे।


दुर्गावती (कैमूर)। बिहार में नीतीश राज में कैमूर जनपद में दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत छाओ पंचायत के ग्राम हरबलंपुर दलित बस्ती के वार्ड  संख्या नौ मेंं सरकार द्वारा चलाए गए नल जल योजना का कार्य कागजों में तो पूरा कर लिया गया है।

 लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद भी यहां कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। 

बता दें कि नल जल योजना का पीने वाला पानी का पाइप जमीन के अंदर तीन फीट गड्ढा खुदाई करके लगाना था लेकिन एक फीट ही जमीन की खुदाई कर पाइप को डाल दिया गया है और जब बारिश होने के बाद पाइप के ऊपर से कुछ मिट्टी बह गया।

 वहीं उक्त गांव में आने जाने वाले भारी वाहनों के दबाव पड़ने से पाइप फट चुका है और पूरी तरह से लीकेज हो गया है। पाइप फटने से सभी ग्रामीणों के घरों में नाला का गंदा पानी गिरने लगा है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। 


आलम यह है कि नीतीश राज में जल-नल योजना पूरी तरह फेल हो चुका है। यह के लोग गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश हैं। 

इसकी शिकायत स्थानीय प्रतिनिधि और प्रखंड के पदाधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन प्रखंड पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि सभी लोग जानते हुए भी मूकदर्शक बने हुए हैं। 

 ग्रामीणों की मानें तो नल जल योजना में बहुत बड़ी धांधली की गई है और कागजों में नल जल योजना को पूरा कर दिया गया है, इसका जांच करने पर सच्चाई सामने आ जाएगा और स्थानीय प्रतिनिधि से लेकर दर्जनों पदाधिकारी नप जाएंगे।

अब सवाल यह है कि आखिर यहां के लोग कब तक इसी तरह गंदा पानी पीते रहेंगे। मतलब साफ है कि नीतीश राज में जल-नल योजना पूरी तरह फेल, गंदा पानी पीने को ग्रामीण विवश हो चुके हैं।

इस गांव के ग्रामीणों ने कैमूर जिला पदाधिकारी से इसकी जांच कराने की मांग की है। source- संजय मल्होत्रा