प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवारा सेवा समारोह को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवारा सेवा समारोह को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक

 Chandauli News In Hindi

चकिया (चन्दौली): भाजपा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के जिला अध्यक्ष देव जायसवाल के निर्देश पर चकिया मंडल व दक्षिणी मंडल की प्रथम बैठक जिला महामंत्री शुभम मोदनवाल के अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष रमाकांत तिवारी के आवास पर संपन्न हुई.

बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा सेवा समारोह के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं संगठन के विस्तार से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए. 

साथ ही मौके पर मौजूद जनता एवं मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याएं बताई, जिसमें कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही निपटारा कर दिया. 

कुछ समस्याओं में जिला महामंत्री ने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से पत्राचार कर जल्द ही समस्याओं का स्थाई समाधान करवा दिया जाएगा .

इस दौरान जिला महामंत्री शुभम मोदनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवारा सेवा समारोह में 17 सितंबर को ब्लड डोनेशन, सरकारी हॉस्पिटल एवं जरूरतमंदों में फल वितरण का कार्यक्रम और वृक्षारोपण व कार्यालय पर केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा. 

बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री शुभम मोदनवाल, चकिया मंडल अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, चकिया दक्षिणी मंडल अध्यक्ष शकील अहमद ,मंडल महामंत्री किशन श्रीवास्तव , मंडल उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, अंकित जायसवाल ,अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे. 

Source: उमाशंकर मौर्य