●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/ डीडीयू नगर(चन्दौली): जनपद के पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायक साधना सिंह व डीएम नवनीत सिंह चहल ने विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी के तटीय पर अवस्थित कुंडा खुर्द, मलहैया बस्ती आदि कटान से प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. विधायक ने डीएम को कटान से बचाव के लिए तत्काल योजना तैयार करने को कहा.
इस निरीक्षण के दौरान कटान को रोकने हेतु जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की और शीघ्रातिशीघ्र समुचित उपाय करने को भी निर्देशित किया. ताकि कटान प्रभावित गांवों के निवासियों के जानमाल की सुरक्षा व उनकी संरक्षण सुनिश्चित हो सके.
मालूम हो कि इस जिले में गंगा के किनारे बसे गांवों के ऊपर कटान का खतरा बराबर बना रहता है. लेकिन अभी तक कोई ठोस नीति नहीं पाई है.
पड़ाव से लेकर भुपौली रोड मार्ग से सटे गांवों तक गंगा किनारे जगह-जगह कटान से किसानों की काफी जमीन गंगा में समा चुकी है. यही स्थिति चहनियां व धानापुर इलाके के गांवों की भी है.
ये कटान की परेशानी हर वर्ष होती है. विधायक व जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण से लोगों के बीच काफी उम्मीद जागी है.
Source:रविन्द्र यादव