●Chandauli News In Hindi
●सताइस गाँव के किसानों की उठ रही आवाज यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा राज में किसानों की समस्याओं की अनदेखी हो रही: अजय राय
शहाबगंज(चन्दौली): जनपद के लेफ्ट कर्मनाशा नहर के कमांड एरिया के साथ-साथ कई जगह से मांग उठ रही है कि खेतों में पानी नहीं है और फसलें सूखने लगी हैं.
जनकपुर माइनर से किसानों के खेतों तक सिचाई के लिए पानी नहीं पहुंचने पर सताइस गाँव के किसानों की उठ रही आवाज यह बताने के लिए काफी हैं कि भाजपा राज में किसानों की समस्या की अनदेखी हो रहीं हैं.
मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चन्दौली के किसानों की समस्या उठाते हुए कहा कि जब बंधें में पानी भरा हो किसान के खेतों में धान की फसलों को पानी के अभाव में सूख रहीं हैं और उनको पानी के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है. वहीं सिंचाई विभाग किसानों की समस्या के उदासीन रहे तो साबित होता है कि इस सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.
केराडीह-जलालपुर चक माइनर, जनकपुर माइनर माइनर सूखी हैं और अधिकारियों द्वारा तर्क दिया जाए कि हम नहर को तेज इसलिए नही चला रहें कि नहरों में झाल- झखांड़ हैं और पानी टेल तक पहुँच पाने में दिक्कत हैं साथ ही नहरों को तेज चलाने पर नहर टूटने की खतरा हैं , यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है.
नहरों माइनर की सफाई समय से कराने के लिए सरकार ने सिचाई विभाग को आदेश व धन मुहैया क्यों नहीं कराया था और जो नहर माइनर साफ भी हुए तो जनप्रतिनिधि नहर साफ होने की कैसे बात कर रहे हैं.
इसमें कमीशन तो नहीं खाएं हैं? क्योंकि चर्चा था कि सिचाई विभाग के द्वारा जो जनपद में नहर व माइनरों की सफाई हुई और वह संतोष जनक काम हुआ हैं.
आरोप है कि इसकी रिपोर्ट लगाने के नाम पर सिचाई विभाग के ठेकेदाररों से दस प्रतिशत कमीशन जनप्रतिनिधियों ने लिया है.
नतीजा यह हुआ कि नहर-माइनर साफ़ नहीं हुआ और जनप्रतिनिधियों के यहां कमीशन पहुंच गया.
मजदूर किसान मंच के प्रभारी ने कहा कि किसानों का सिचाईं, खाद की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरने पर खास कर सत्ता धारी जनप्रतिनिधियों की चुप्पी यह कृषकों के प्रति कितना संवेदनशीलता है.
श्री राय ने कहा कि सिचाई विभाग को किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की गारंटी करनी चाहिए और किसानों के खेतों में पानी न पहुंचे तो सरकार या विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को भी किसानों के खेतों में भी पानी न पहुंचे इसके लिए सभी को आगे आना पड़ेगा.
कांटा विशुनपुरा के किसानों पानी के लिए चल रहें आंदोलन का मजदूर किसान ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि लेफ्ट कर्मनाशा नहर के कंमाडो एरिया के अंतिम छोर तक , केराडीह -जलालपुर माइनर चक माइनर, जनकपुर माइनर में पानी पहुंचाने सहित चन्दौली जनपद के किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसकी गारंटी सिचाई विभाग व जिला प्रशासन करे.