●Bihar News In Hindi दुर्गावती (कैमूर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा निवासी सुखू पासवान एवं राम आधार राम की दो भैंस की आकाशीय बिजली लगने से मौत हो गई. किसी तरह भैंस का चरवाह भाग कर अपनी जान बचाई.
खजुरा गांव के समीप कर्मनाशा नदी तट के पास गांव के कई लोगों की भैंस एक झुंड में चर रही थी अचानक तेजी से बारिश होने लगा और बादल के गड़गड़ाहट और बिजली की चमक देख चरवाहा लोग भाग खड़े हुए.वहीं राम आधार राम की एक भैंस तथा सुखु पासवान की एक भैंस को बिजली लगने से मौत हो गई. दोनों के परिजनों में मायूसी छा गई है और तेज बारिश बंद होने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि इस लॉक डाउन के विषम परिस्थिति में लोग अपने मवेशी से दूध उत्पादन कर बाजार में बेचकर अपना भरण पोषण करते थे, लेकिन दुधारू पशु की मौत होने के बाद भरण पोषण की चिंता बढ़ गई हैं.
इस विषम परिस्थिति में वर्तमान सरकार अगर मदद नहीं करती है तो परिवारजनों में भुखमरी की स्थिति बढ़ जाएगी.
Source: sanjay malhotra