कोरोना संक्रमण: शहाबगंज में रविवार बंदी की उड़ी धज्जियां, आधा शटर खोल दुकानों से बिके सामान

कोरोना संक्रमण: शहाबगंज में रविवार बंदी की उड़ी धज्जियां, आधा शटर खोल दुकानों से बिके सामान

●Chandauli News In Hindi

पूर्वांचल/चन्दौली: जनपद के शहाबगंज में कोरोना के चलते सरकारी दुकानों के बंद करने के निर्देश के बावजूद रविवार को बंदी में कई जगह नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आयी. 

ऐसे हुआ खेल: आधा शटर खुला और आधा बंद, फोटो:सोशल मीडिया

यह हालत तब रहा जब जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल दौरे पर हैं और अधिकारी भी अपनी सक्रियता दर्ज करा रहे हैं.

आलम यह रहा कि कुछ इस कदर दुकानों का शटर खोल सामानों व खाद्य पदार्थों की बिक्री हो रही थी ताकि किसी को पता न चल सके. 

इस मामले में अजीब स्थित तो तब हो जा रही है जब शिकायत के बाद भी पुलिस अनजान बनी रही.

यही हाल रहा तो पुलिस के इस रवैये से जनपद के आला अफसर कोरोना संक्रमण के प्रसार पर कैसे नियंत्रण कर पाएंगे. 

यह मसला उस समय और दिलचस्प बन जाता है जब शहाबगंज थाना से महज एक किमी दूरी पर ही दोपहर बाद तक चाय व अन्य दुकानें खुली हुई थीं और राहगीर चाय की चुस्की लेते दिख रहे थे. 

क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस की सांठगांठ से दुकान खुलने का आरोप लगते हुए पुलिस अधिकारियों के यहां भी की शिकायत दर्ज कराई है.