●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/धानापुर (चंदौली):जनपद का एक और लाल आखिरी सांस तक देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी है. यह जानकारी होते ही पूरे जिले में लोग शोक में डूब गए हैं, शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर कल आने की उम्मीद है.
![]() |
सोशल मीडिया -फोटो |
खबरों के मुताबिक शहीद कुलदीप कुशवाहा जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना में तैनात था. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी की गई, जिसका जवाब कुलदीप कुशवाहा ने बहादुरी से डटकर दिया.
इस युद्ध के दौरान दुश्मन की गोली लगने से कुलदीप कुशवाहा वीरगति को प्राप्त हो गया. बाद में खबर आई कि उसका हार्ड अटैक से मौत हो गई. एक दो दिनों में कुलदीप कुशवाहा का पार्थिव शरीर उसके गांव पहुंचेगा.
धानापुर इलाके के पुरचेता दुबे (पूरवा) गांव निवासी लल्ली कुशवाहा के लड़के कुलदीप के शहीद होने की खबर लगते ही घर पर भारी भीड़ जमा होने लगी. सभी उसके ऊपर गर्व कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना के एक कर्नल ने फोन कर घर वालों को कुलदीप के शहीद होने की सूचना दी है. शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर कल तक जनपद आने की संभावना जताई जा रही है.
रिपोर्ट By: भूपेंद्र कुमार, ब्यूरो चीफ चन्दौली