●Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर ): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरबल्लमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक कुआं की जमीन पर अतिक्रमणकारियों की नजर लग गई है.
अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन दिया है. सीओ को दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि गांव में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए प्राथमिक विद्यालय बनवाने के लिए मेरे परिवार से एक बिगहा जमीन दान में दी गई थी.
विद्यालय के अगल-बगल की भूमि है जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही गांव में एकमात्र सार्वजनिक कुआं है व उसके बगल में सार्वजनिक जमीन है, जिसको अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया गया है.
सार्वजनिक कुआं पर अतिक्रमित होने से ग्रामीणों की पीड़ा बढ़ गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल परिसर व सार्वजनिक कुवां व जमीन को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाएगी.
स्कूल की भूमि का अतिक्रमण किये जाने से छात्र व शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.
इस संबंध में सीओ लक्ष्मण सिंह का कहना है कि स्कूल व सार्वजनिक कुवां से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया है.भूमि की मापी करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
【Sources: sanjay malhotra】