UP: गोरखपुर में वायु सेना के अधिकारी ने लगाई फांसी

UP: गोरखपुर में वायु सेना के अधिकारी ने लगाई फांसी

 Purvanchal News Print

प्रतीकात्मक तस्वीर 

गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में वायु सेना के एक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इन दिनों वह घर से लौटने के बाद 14 दिन के लिए क्वारन्टीन मेंं था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में हरियाणा स्टेट के सोनीपत में राई थाना क्षेत्र के परखोपुर का रहने वाला जूनियर वारंट अफसर राम सिंह दहिया ने सोमवार की शाम पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. मृत राम सिंह दहिया की गोरखपुर एयर फोर्स स्टेशन पर तैनाती थी. कुछ दिन पहले वे परिवार को छोड़नेके लिए घर गए हुए थे. जहां से लौटने के बाद कोविड-19 के तहत एयर फोर्स स्थित विजय बिहार कॉलोनी स्थित आवास पर उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन किया गया था. जहां उन्होंने फांसी लगा ली. 

इस घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी तक फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Source:पूर्वांचल न्यूज प्रिंट व अन्य एजेंसी】