युवकों ने बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

युवकों ने बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

Chandauli News In Hindi


अलीनगर/चन्दौली:
शुक्रवार को रेवसा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवाओं ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. बेरोजगारों ने बेरोजगारी, महंगी शिक्षा, जुमलेबाजी आदि पर जमकर भड़ास निकाली.

क्षेत्र के रेवसा गांव में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष विजय गोंड बॉर्डर के नेतृत्व में शुक्रवार को बेरोजगार दिवस के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया. 

बेरोजगारों ने कहा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी का जुमलेबाजी कर सत्ता हथियाने वाली सरकार दो करोड़ नौकरी छीनने का काम किया है.

सरकारी नौकरी करने वालों को 50 के उम्र में ही सेवानिवृत्त कर दिया जा रहा है. सरकारी संस्थाओं को प्राइवेट किया जा रहा है.

 एससी एसटी का निःशुल्क दाखिला को समाप्त किया जा रहा है. शिक्षा को महंगी की जा रही है. पिछले 6 वर्षों से कोई भर्ती करने का काम नहीं किया गया. जिससे देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी हो चुकी है.

 इस मौके पर मुख्य रूप से निरंजन यादव, सोम बिंद, संजय गोंड, इंद्रजीत गोंड, मनीष गोंड ,अरुण गोंड ,रवि धुर्वे ,अंतू यादव, प्रमोद गोंड, नंदू यादव ,गन्नी गोंड ,मनोज राज ,मनोज तिवारी आदि मौजूद रहे.

 Source: Vishal Patel