Google ने Paytm को Playstore से हटाया, जानें वजह

Google ने Paytm को Playstore से हटाया, जानें वजह

Purvanchal News Print

सांकेतिक तस्वीर


गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया है. अब गूगल  प्लेस्टोर पर पेटीएम नहीं दिखेगा. Google का कहना है कि Paytm बगैर लाइसेंस के गैंबलिंग जैसे काम कर रहा था. जबकि ऐसे ऐप प्ले स्टोर के प्लेटफार्म पर काम करने की स्वीकृति नहीं है.

 मालूम हो कि गूगल पहले ही डेवलपर्स को इस बात की जानकारी दे चुका था कि प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप नहीं रहेंगे, जो बगैर लाइसेंस के गैंबलिंग का काम करते हैं. 

बताया जाता है कि पेटीएम Money पेटीएम Mall और पेटीएम फॉर Business जैसे एप्लीकेशन अभी भी प्ले स्टोर पर काम कर रहे हैं 

 खबर है कि गूगल द्वारा प्लेस्टोर से Paytm को हटाए जाने के बाद अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.