●Chandauli News In Hindi
समाजवादी पार्टी तहसील नौगढ़ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सपा के युवा नेता अमित सोनकर एवं जय प्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए ।
इस दौरान मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे के बीच महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकार
अतुल गुप्ता को सौंपा।
जयप्रकाश सिंह उर्फ शेरू यादव ने कहा कि कूड़ा राजवाहा से टेल तक पानी ना आने से धान की फसलें सूख रही है।
नौगढ़ से धन कुंवारी मार्ग,रीठीया से बरवाडीह मार्ग ,लक्ष्मणपुर से सोनभद्र की सीमा तक गढ़वा मार्ग खराब होने से गांवों के लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के सभी बंधियो की हालत खराब है ।
गांव-गांव करोना विकराल रूप से धारण करता जा रहा है भाजपा की सरकार और इनके अधिकारी संक्रमण की रोकथाम करने के बजाए लूटपाट करने में जुटे हुए हैं । लॉकडाउन के दौरान घर आए लाखों श्रमिक रोजगार के अभाव में मजबूर होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं ।
पूर्व विधायक पूनम सोनकर के प्रतिनिधि अमित सोनकर ने कहा कि नौजवान ,बुनकर, व्यापारी ,छात्र महिलाएं सभी बदहाल हैं । तहसीलों में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है,भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों को समय से खेतों में पानी ,बीज और खाद से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते धान और किसान दोनों सूख रहे हैं ।
धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से मोनू यादव, यशवंत सिंह यादव, राजनाथ यादव, त्रिवेणी खरवार, सुदर्शन यादव , रिंकू यादव, मनीष कुमार, अचल सिंह यादव, अजय प्रताप , रणविजय, अनिल यदुवंशी, फुलगेंद खरवार , सौरभ यादव, लक्ष्मी नारायण , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
source: अशोक कुमार जायसवाल