●Bihar News In Hindi
![]() |
राष्ट्रीय महादलित संघ का उपाध्यक्ष संत राम |
बिहार/ दुर्गावती (कैमूर): राष्ट्रीय महादलित संघ के कैमूर जिला इकाई का जिला उपाध्यक्ष संतलाल राम को बनाया गया है.
राष्ट्रीय महादलित संघ के बिहार प्रदेश प्रभारी विजय रावत द्वारा जिला उपाध्यक्ष के रूप में संतलाल राम को मनोनीत किया है.
प्रदेश प्रभारी श्री रावत ने बताया कि क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में कार्य कर रहे संतलाल राम की संघर्षमय जीवन को देखते हुए संघ ने कैमूर जिला उपाध्यक्ष बनाया है.
वहीं संतलाल राम ने बताया कि मैं पूर्ण विश्वास के साथ राष्ट्रीय महादलित संघ के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
संघ का दिशानिर्देश भी मिला है कि क्षेत्र में गरीब पीड़ित मजलूमों के आवाज को सुनना है और उनके दुःख- सुख में सहयोग करना संघ का कर्तव्य बनता है, जो पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
रिपोर्ट By: संजय मल्होत्रा