छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ हवलदार की करंट के चपेट में आने से मौत

छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ हवलदार की करंट के चपेट में आने से मौत

 ●Chandauli News In Hindi

 ●रांची के 133 बटालियन में था तैनात, मात्र पांच दिन बचा है अवकाश


पूर्वांचल/चन्दौली:
अलीनगर थाना क्षेत्र के निचुपुर गांव में सोमवार को बिजली करंट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के हवलदार की मौत हो गई. 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था, मात्र 5 दिन ही अवकाश बचा था.

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के नीचुपुर गांव निवासी 133 बटालियन रांची सीआरपीएफ में तैनात हवलदार वीरेंद्र पांडेय (46 वर्ष) पिछले 20 दिन से 25 दिन की छुट्टी पर गांव आकर मकान बनवाने का काम कर रहे थे.

 सोमवार को इसी मकान पर तराई देने के लिए बोर्ड का स्विच ऑन कर रहे थे कि विद्युत करंट की चपेट में आ गये. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

इनकी मात्र 5 दिन की छुट्टी बची हुई थी कि काल के गाल में समा गया. मौत की खबर लगते ही पत्नी पूनम पांडेय, भाई मनीष पांडेय, पुत्र रवि शंकर ,पीयूष का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.आस- पास के घर जुट गए.

 सभी ने दुख व्यक्त किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.