●Bihar News In Hindi
दुर्गावती (कैमूर): वाराणासी लहुराबीर भगवा बिहार, विजय मानव राजहंस सेवा न्यास बोर्ड महामंडल नगर उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ता व पत्रकार संतोष कुमार चतुर्वेदी उर्फ रिंकू चतुर्वेदी निवासी मोहनिया जिला कैमूर को बिहार का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
मनोनयन पत्र में लिखा है कि पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन के दिशा निर्देशों के अनुसार संगठन की मजबूती में अपना भारी सक्रियता के साथ योगदान देते हुये संगठन को मजबूत करेंगे.
आपका कार्यकाल 3 वर्ष के लिए निर्धारित किया जाता है आप के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाएगा. अनुशासनहीनता की दिशा में कभी भी आप निष्कासित भी किया जा सकता है.
इसकी नियुक्ति विजय राज हंस मानव सेवा न्यास बोर्ड उत्तर प्रदेश वाराणसी राष्ट्रीय अफहय श्रीनिवास पांडे जी द्वारा की गई है.
रिपोर्ट- संजय मल्होत्र