पिकअप से पौने चार लाख की अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जिले के निकले शराब तस्कर

पिकअप से पौने चार लाख की अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार, प्रतापगढ़ जिले के निकले शराब तस्कर

Chandauli News In Hindi


अलीनगर /चन्दौली: पुलिस ने एक पिक अप से पौने चार लाख की अवैध शराब सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गए दोनों प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं.

अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर चेकिंग के दौरान पूजा धर्म कांटा के समीप एक पिक अप पर लदी लगभग पौने चार लाख की शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. ये शराब को लादकर बिहार खपाने के लिए ले जा रहे थे.

अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पूजा धर्म कांटा के समीप पुलिस की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर वाराणसी की तरफ से आ रही एक पिकअप संख्या यूपी 30T-2201 को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तभी ड्राइवर पिकअप लेकर भागने लगा मगर पुलिस के आगे एक न चली और पिकअप को पकड़ लिया गया. 

पिकअप में चेकिंग के दौरान उसमें रखा खाली सब्जी की रैकेट के नीचे ढककर 45 पेटी शराब रखा गया था, जिसकी कीमत लगभग 3लाख 76 हजार बताई जा रही है.

 थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ये लोग सब्जी की आड़ में प्रतापगढ़ से अवैध शराब पिकअप से लादकर बिहार ले जा रहे थे.पूछे जाने पर दोनों ताश्करो ने बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण मोटी कमाई के लिए  शराब बिहार ले जाकर खपाते हैं.

गिरफ्तार युवक अनिल कुमार पटेल और नंदे सोनकर दोनों प्रतापगढ़ के निवासी हैं. इनको धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. 

गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई आनंदी दिन, नीरज सिंह, सुमित कुमार, ओम प्रकाश पांडे आदि लोग मौजूद थे.

 Source: भूपेंद्र कुमार