●Chandauli News In Hindi
भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि के कथित वायरल विडियो जिसमें दलितों को डंडा मारा जा रहा है,यह साबित कर दिया कि असली सेवा सप्ताह क्या है.अब असलियत खुल कर सामने आ गई है.
चकिया/चन्दौली: आज युवा मंच द्वारा आयोजित रोजगार अधिकार दिवस को मजदूर किसान मंच ने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए भाजपा के सेवा सप्ताह को सिर्फ नौटंकी बताया है. आज आदिवासियों वनवासियों द्वारा मनरेगा के तहत राष्ट्रीय रोजगार अधिकार दिवस पर रोजगार की मांग की गई.
चकिया में विधायक प्रतिनिधि के कथित वायरल विडियो दलितों पर डंडा मारने ने साबित कर दिया कि भाजपा का असली सेवा सप्ताह क्या है. इससे भाजपा की असली असलियत खुल कर सामने आ गई है.
आईपीएफ नेता व मजदूर किसान मंच के प्रभारी अजय राय ने कहा कि मोदी जी सेवा सप्ताह की शुरुआत कल ही चकिया में भाजपा विधायक शारदा प्रसाद के प्रतिनिधि ने दलितों पर डंडा उठाकर कर दिया.
यही है भाजपा का दलितों के प्रति असली प्रेम हैं.भाजपा ने सभी लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म करके देश में अघोषित अपातकाल लागू करने की कोशिश ही है.
आरोप लगया कि यह सरकार कारपोर्रेट घरानों के लिए देश के किसान मजदूर को मारने पर तुली है. देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.
आम नागरिक मंहगाई की मार से कराह रहा है और सरकार लगातार जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के फांसीवाद का मुकाबला पार्टियों के गठबंधन से नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आज इस दौर में भाजपाई सरकार से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है.
सरकार का हाल ही में घोषित अन्नदाता आय संरक्षण भी छलावा है. किसानों के सभी उत्पादों को एमएसपी के दायरे में लाने से यह सरकार पीछे हट रही है.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान कागज पर है. चन्दौली में योगी सरकार में मनरेगा ठप है. शौचालय आवास सहित तमाम विकास योजनाओं में भयकर कमीशन खोरी है. इसलिए जनता के हर आंदोलनकारी ताकत को गोलबन्द होना होगा.
यही हमारा कार्यभार भी है कि केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चौतरफा पहल ली जाए.