सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिले सैयदराजा विधायक सुशील सिंह

सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिले सैयदराजा विधायक सुशील सिंह

 सैयदराजा विधायक सुशील सिंह दुबौलिया गांव पहुंचकर सड़क हादसे में मृत आशीष दुबे के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया।

परिजनों को सांत्वना देते विधायक सुशील सिंह 

धीना/चन्दौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह गुरुवार को दुबौलिया गांव पहुंचकर सड़क हादसे में मृत आशीष दुबे के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। 

साथ ही परिजनों से हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया। कहा- यह घटना काफी दुःखद है। इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ हमेशा खड़ा हूं।

दुबौलिया गांव निवासी आशीष दुबे सोनभद्र के रॉबर्टसगंज में एक माइक्रो कम्पनी में काम करता था।बीते रविवार की सुबह घर से बाइक से राबर्ट्सगंज जा रहा था। जबकि सुकृत के समीप चार पहिया वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

सूचना पर परिजनों के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।आशीष अपने घर का कमाऊ सदस्य था।गुरुवार की शाम सैयदराजा विधायक सुशील सिंह परिजनों से मिलकर घटना पर दुख प्रकट किया।वही परिजनों से हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर मृत्यंजय सिंह दीपु, परमानंद सिंह, पिंटू सिंह, राजू रतन सिंह, गणेश अग्रहरि, शिवजी वर्मा, आलोक राय,मोहन राय, विकास गुप्ता, सोनू गुप्ता आदि रहे। source:रविन्द्र यादव