●Bihar News In Hindi
पटना (बिहार): राजधानी में सिटी-ए , मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी नगला बगीचा गुरुकुल क्लास वाली गली वार्ड नंबर 70 के कई गलियों में कीचड़ व जलजमाव बना रहता है. जहां से ग्रामीणों को रास्ता चलना दूभर हो गया .
जल जमाव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे व वृद्ध महिलाएं बुजुर्ग आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं. और बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बिहार में विकास के ढिंढोरा पीटने वालों की पोल खुलती नजर आ रही है.
सच्चाई राजधानी की गलियां बयां कर रही है कि बिहार में कितना हुआ है विकास. पटना के राजधानी जहां बड़े बड़े दिग्गज मंत्रियों की भरमार लगी रहते हैं.
वहां के गली में जब कीचड़ युक्त है तो ग्रामीण इलाकों की स्थिति क्या होगी. राजधानी के विभिन्न गांव शहर से भी बद से बदतर है.
यह तस्वीर बयान करती है कि बिहार में विकास सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है. वहीं दूसरी तरफ बिहार के मंत्री विधायक विकास करने का ताल ठोकते नजर आ रहे हैं.
वहीं सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब लेने को तैयार नजर आ रही है.
News Source: Sanjay Malhotra