●Chandauli News In Hindi
पूर्वांचल/सकलडीहा(चन्दौली): एसपी चन्दौली हेमंत कुटियाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रविवार को सकलडीहा पुलिस को तीन बड़ी सफलता मिली.
एक तरफ जहां पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया वहीं एक अपराधी देशी तमंच व कारतूस के साथ धर दबोचा गया.
जबकि सकलडीहा कस्बा के अलीनगर टैम्पो स्टैंड से एक बाल अपराधी भी दस हजार नगदी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में सकलडीहा पुलिस के हाथ तीन चोर लग गए. ये तीनों चोरी के समान को लेकर जा रहे थे, तभी पुलिस ने धर दबोचा. उनकी तलाशी लिए जाने के बाद उनके पास से एक अदद गैस गीजर, दो अदद शार्प, एक समर्सिबल मशीन बरामद किया गया. पकड़े गए तीनों चोर कोतवाली क्षेत्र के दुदौली गांव के रहने वाले हैं.
उकनी वीरम राय मंदिर के पास खड़े थे तीनों चोर
उत्तर प्रदेश के चन्दौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से परेशान थी, सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह, सब इंस्पेक्टर अखंड प्रताप सिंह को गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ युवक चोरी के सामान को बेचने के फिराक में उकनी वीरम राय मंदिर के पास खड़े हैं.
इसके बाद पुलिस सक्रियता बरतते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में तीनों ने अपना नाम अभय, प्रवीण व चंद्रमा बताया है. इनके ऊपर आईपीसी की धारा 379, 380, 411 व 457 में मुकदमा दर्ज है. ये तीनों सकलडीहा के दुदौली गांव के रहने वाले हैं. पुलिस इन्हें जेल भेजने की विधिक कार्रवाई कर रही है.
एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में पुलिस ने एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है. युवक रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर पुलिया के पास खड़ा था. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया. पकड़ा गया युवक विकास है, वह भी चोरों के गांव दुदौली का ही रहने वाला है.
दिनदासपुर का बाल अपराधी टैम्पो स्टैंड से धराया
वहीं सकलडीहा कस्बा में अलीनगर तिराहे के पास टैम्पो स्टैंड के पास एक बाल अपराधी पकड़ा गया, जिसके पास नगदी दस हजार एक सौ रुपये मिला जो चोरी का था. यह बाल अपराधी छोटू चौहान (17) कोतवाली के दिनदासपुर का निवासी है.
Source: विशाल पटेल