●Bihar News In Hindi
बिहार/दुर्गावती (कैमूर): दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डहला मोड़ के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र कुमार दुर्गावती क्षेत्र के ग्राम रोहुआ खुर्द निवासी तथा बुटन चौधरी उर्फ अभय निषाद डहला गांव निवासी ने शराब के नशे में मदहोश होकर हंगामा कर रहे थे उसी समय पेट्रोलिंग गस्ती में जा रही पुलिस ने धर दबोचा और थाने ले गई.
जहां से जांच पड़ताल के बाद अस्पताल में मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया.
बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी होने के बावजूद भी शराब माफिया काफी सक्रिय देख जा रहे हैं और वहीं क्षेत्रीय लोग भी बिहार से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से शराब लाकर पीने में मशगूल दिख रहे हैं और चौक चौराहे पर हंगामा करते हुए पकड़े जा रहे हैं.
दुर्गावती थाना अध्यक्ष संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शराब तस्करों को बक्सा नहीं जा रहा है.
सख्ती से कार्रवाई करने में पुलिस लगी हुई है और अराजक तत्वों द्वारा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
Source:Sanjay Malhotra