सीडीओ ने सहजन वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया राष्ट्रीय पोषण माह’’ आयोजन

सीडीओ ने सहजन वृक्ष लगाकर शुभारंभ किया राष्ट्रीय पोषण माह’’ आयोजन

Chandauli News In Hindi


●Purvanchal News Print

पूर्वांचल/चंदौली: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के बाद सहजन के पौधे का वृक्षारोपण के साथ ने किया.

इस कार्यक्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत बचाव के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशसराय चन्दौली में किया गया.

श्री श्रीवास्तव द्वारा बताया गया की पोषण अभियाान के प्रभावी कार्यान्वन के लिए जन आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन के द्वारा बच्चों किशोरियों व महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के उद्देश्य से माह-सितम्बर, 2020 में ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ का आयोजन कन्वर्जेंस विभाग के साथ किया जाना है. 


इस पोषण माह में दो गतिविधियों पर विशेष बल दिया जायेगा. पहला- सैम बच्चों की चिन्हांकन एवं अनुश्रवण. दूसरा-वृक्षारोपण अभियान एवं किचेन गार्डेन (पोषण वाटिका) को प्रोत्साहन किया गया.

इसके अतिरिक्त पोषण व स्वास्थ्य से सम्बन्धित गतिविधियों में लाभार्थियों के जागरूकता के लिए ग्राम व केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी प्रयास किये जायेगें. 

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार एन0आर0एल0एम0 एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर उपस्थित थे.

Report By: भूपेंद्र कुमार/रविन्द्र यादव