●Chandauli News In Hindi
●एसएस हॉस्पिटल पचफेडवां के चिकित्सकों की सलाह पर उसने कराया निःशुल्क ऑपरेशन, निकला 25 सेंटीमीटर का गांठ
● अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाख-लाख शुक्रिया बोल रहा उसका गरीब मुस्लिम परिवार
![]() |
फोटो:सोशल मीडिया |
●Purvanchal News Print
पूर्वांचल/ चन्दौली: आज मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजन ने शदरून निशा को एक नई जिंदगी दे दी है, इसके लिए मुस्लिम गरीब परिवार और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनका लाख-लाख शुक्रिया व्यक्त कर रहा है. इस आयुष्मान कार्ड की वजह से उसकी जान बच गई.
काफी दिनों से जिंदगी जिंदगी और मौत से जूझ रही चन्दौली जनपद के शहाबगंज निवासिनी शदरून निशा का एसएस हॉस्पिटल पचफेडवा के डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार को सफल इलाज कर जिंदगी बचाने का काम किया है.
भगवान का रूप कहे जाने वाले चिकित्सकों की टीम ने सोमवार को एसएस हॉस्पिटल पचफेड़वा में आठ महीने से जिंदगी और मौत से जूझ रही शदरून निशा की जिंदगी बचाने का काम ही नहीं बल्कि जीवन दान देने का काम किया है. इसको पिछले आठ महीने से पेट में काफी दर्द के साथ मासिक अनियमितता की शिकायत थी.
गरीब होने की वजह से इनके परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे. लेकिन मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बना हुआ था. यहां पर चिकित्सकों ने उस का निःशुल्क इलाज इसके तहत करने का सलाह दिया. जिसको सोमवार को चिकित्सक डॉ पूजा सिंह, डॉक्टर सरवन मिश्रा, डॉ नवल किशोर ने ऑपरेशन कर बच्चेदानी में 20 से 25 सेंटीमीटर का बड़ा गांठ निकाल दिया. पिछले आठ महीने से शदरुन निशा का बहुत कम समय में सारे दुःख दर्द मोदी सरकार के आयुष्मान कार्ड की वजह से निःशुल्क इलाज के चलते दूर हुआ है. अब शदरून निशा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाख-लाख शुक्रिया व्यक्त कर रही है और साथ मुस्लिम गरीब परिवार के लोग उनकी दुआ जर रहे हैं.
Report By: विशाल पटेल/भूपेन्द्र कुमार