किसान बिल वापस लेने की मांग को लेकर माकपा, भाकपा माले, आईपीएफ व किसान मजदूर मंच व अन्य संगठनों ने एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
चन्दौली: देशव्यापी विरोध के क्रम में यहां चकिया में किसान विरोधी अधिनियमों को वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को माकपा, भाकपा माले,आईपीएफ और मजदूर मंच व अन्य संगठनों ने एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों व मजदूरों ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल को वापस लेने, इस तीन नए कृषि बिल से किसानों को मुक्ति दिलाने आदि की मांग कर रहे थे।
आक्रोशित किसान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा-मोदी सरकार किसान विरोधी है।
विरोध प्रदर्शन चकिया में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष परमानन्द कुशवाहा, मजदूर किसान मंच के जिला संगठन प्रभारी अजय राय, उत्तर प्रदेश किसान सभा के शिव मुरत राम, भाकपा जिला सचिव शुकदेव मिश्रा, लालमनी विश्वकर्मा, शम्भू नाथ यादव, रामनिवास पाण्डेय, युवा मंच के वसीम अहमद, सी आई टी यू के महानंद, अखिल भारतीय किसान महासभा के शिवनारायण बिन्द, वर्कर्स फ्रंट के तबरेज़ आलम, किसान सभा के मंत्री लालचंद यादव आदि मौजूद रहे।
धरना की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव, राम अचल यादव ने किया संचालन अजय राय ने किया
source: रविन्द्र यादव/ विशाल पटेल