कृषि उत्पादक लिमिटेड की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर

कृषि उत्पादक लिमिटेड की बैठक में किसानों की आय बढ़ाने पर जोर

●Chandauli News in Hindi

किसानों की आय बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं किसानों को मजबूत बनाने के रणनीति तैयार की गई।

●मशरूम की खेती के लिए 25 सितंबर को चंदौली कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 

बैठक में भाग लेते किसान

Purvanchal News Print

सकलडीहा/चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड के तेनुअट गांव में बुधवार को कृषि उत्पादक लिमिटेड की बैठक आहूत की गई। 

इसमें किसानों की आय बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। वहीं किसानों को मजबूत बनाने के रणनीति तैयार की गई।

बैठक में कृषक उत्पादक लिमिटेड कंपनी के एमडी पंकज पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को कमर्शियल खेती हेतु प्रोत्साहित एवं प्रशिक्षित करने के लिए हम हम लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। 

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ एस पी सिंह द्वारा मशरूम की खेती के लिए 25 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र चंदौली में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया  है। 

जिसमें अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने की जरूरत है।कहा कि किसानों को आधुनिक खेती हेतु आवश्यक संसाधन एवं प्रशिक्षण शिविरों का का आयोजन समय समय पर होता रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से अनूप तिवारी, मुरलीधर पांडेय, मनोज यादव ,नंद शंकर पाठक, अनूप पाठक, अरविंद उपाध्याय ,घनश्याम उपाध्याय , हरेंद्र यादव ,नूतन सिंह ,रवि कांत पांडेय, रितेश पांडे सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

 Source : Vishal Patel