●Chandauli News In Hindi
मुग़लसराय-गया रेलवे मार्ग पर स्थित मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग फाटक में तकनीकी गड़बड़ी के चलते लोगों की फजीहत हो रही है. कल एक घंटे तक अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर जाम हो गया था।
![]() |
जाम में जूझते लोग फ़ोटो:pnp |
●Purvanchal News Print
सकलडीहा/अलीनगर: जनपद चन्दौली में मुग़लसराय-सासाराम गया रेलवे मार्ग पर स्थित मटकुट्टा रेलवे क्रॉसिंग का फाटक में आये दिन तकनीकी गड़बड़ी के चलते हर रोज लोगों की फजीहत हो रही है.
मंगलवार को तो लगभग एक घंटे तक अलीनगर-सकलडीहा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही।अब सवाल यह है कि जनपद के लोगों को इस मुसीबत से कब छुटकारा मिलेगा। वैसे रस मार्ग पर एक पुल भी बन रहा है लेकिन इसकी बनने की इतनी धीमी रफ्तार है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोगों नही नहीं बल्कि जनपद के कई क्षेत्रों के लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है। लेकिन गया रेलवे लाइन पर रेलगाड़ियों का दबाव होने के कारण अक्सर घण्टों तक मटकुट्टा रेलवे फाटक बंद रहता है।
जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कमोवेश मंगलवार को तो हद हो गया जब फाटक में तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर लगभग एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
राहगीरों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। हालांकि एक घंटे बाद रेल कर्मियों द्वारा मरम्मत कर फाटक सुचारू रूप से चालू किया गया। तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।
Source: रविन्द्र यादव/विशाल पटेल