Chandauli News In Hindi
दो साल से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को आपसी सहमति से खत्म हुआ। पति ने पत्नी को अपने साथ रखने को राजी हो गया। इनके जीवन में एक बार फिर बहार आ गई है।
●आपसी रजामंदी होते ही पल भर में मिट गई इनके बीच की दूरियां, दोंनो बोले "थैंक यू मैडम"
![]() |
सकलडीहा कोतवाल वंदना सिंह |
Edited By: Ravindra yadav/Vishal Patel
सकलडीहा/चन्दौली। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दो साल से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को आपसी सहमति से खत्म कराया। पुलिस के इस कार्य की सराहना ग्रामीण करते नहीं थक रहे है। पति ने पत्नी को अपने साथ रखने को राजी हो गया। कोतवाल के प्रयास से इनके जीवन में एक बार फिर बहार आ गई है
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी नारायण पाल के छोटे बेटे संतोष से वर्ष 2017 में घनश्यामपुर के राजनाथ की पुत्री प्रियंका पाल की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों के बाद पति संतोष पत्नी को छोड़ने की जिद पर अड़ा हुआ था।
मामला किसी तरह खत्म हो जाए, इसके लिए पिता राजनाथ ने कई बार प्रयास किया वह पुलिस थाने का भी चक्कर लगा कर थक चुके थे, लेकिन जब कोतवाल वंदना की नेक रहम दिल व न्याय के लिए दिन रात एक कर देने वाली होने की जानकारी हुई तो उन्होंने सकलडीहा कोतवाल से मिलने की हिम्मत जुटाई।
क्यूंकि पहले से ही पुलिसिया रोल से खुश नहीं थे। जब कोई सुधार दिखा तो वे मंगलवार को कोतवाली में शिकायत किए। जिसके बाद कोतवाल वन्दना सिंह ने दोनों पक्ष को बुलाकर काफी समझाया। इन्हें काननू का भी डर दिखाया, वहीं प्यार से भी दोनों पति पत्नी को समझाया, जिसके बाद पति सन्तोष पाल अपनी पत्नी के साथ रहने को राजी हो गया। फिर दोनों एक साथ बोले 'थैंक यूं मैडम'।
कोतवाल के इस नेक कार्य के लिए इलाके में ग्रामीण काफी सराहना कर रहे है। वंदना सिंह कहती हैं कि दो साल बाद जब पति व पत्नी एक साथ रहने को राजी हो गये, तब हमें बहुत खुशी मिली और सुकून महसूस किया।
वे कहती हैं कि बहुत बड़े से बड़े विवाद को भी आपसी सहमति से हल किया जा सकता है। जैसे पति पत्नी के बीच की दूरी पल भर मिट गई और फिर दोनों एक साथ रहने को राजी हो गये।